India's number one wrestler Bajrang Punia is going to tie the knot on 25 November. Bajranj Poonia will make eight rounds with Sangeeta Phogat, the third daughter of Mahavir Phogat who won the Dronacharya Award. Sangeeta Phogat's elder sister and wrestler Babita Phogat also took eight rounds at their wedding. The preparations for Bajrang Punia and Sangeeta Phogat's wedding are going on loudly. The rituals of marriage started a few days ago. Sangeeta Phogat has given information about the wedding rituals on her Instagram account. Know Why Sangeeta Phogat Bajrang Punia is ready to take Eight Pheras in Marriage
भारत के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया 25 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बजरंज पूनिया द्रोणाचार्य अवॉर्ड जीत चुके महावीर फोगाट की तीसरी बेटी संगीता फोगाट के साथ आठ फेरे लेंगे. संगीता फोगाट की बड़ी बहन और रेसलर बबीता फोगाट ने भी अपनी शादी में आठ फेरे लिए थे.बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट की शादी की तैयारी जोर शोर से चल रही हैं. शादी से जुड़ी रस्में कुछ दिन पहले ही शुरू हो गई थी. संगीता फोगाट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की रस्मों के बारे में जानकारी दी है.
#SangeetaPhogatBajrangPuniaEightPheras